स्वस्थ और साफ-सुथरी हाथ दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. गंदे हाथ इन्फेक्शन भी फैला सकते हैं. आप अपने चेहरे और बालों की खूबसूरती का जितना ख्याल रखती हैं उतना ही जरूरी हाथों का ख्याल रखना भी होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपके हाथ खूबसूरत हो जाएंगे.
1- अगर आपके हाथों पर पिगमेंटेशन की समस्या है तो रोजाना अपने हाथों पर मॉश्चराइजर लगाएं. डैमेज हाथों को स्वस्थ बनाने के लिए नियमित रूप से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
2- अगर आपके हाथ बहुत रूखे हैं तो एक टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर अपने हाथों पर लगाएं. 5 मिनट बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें.
3- ग्लिसरीन में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अपने हाथों पर लगाकर मसाज करें. रोजाना ऐसा करने से आपके हाथ स्वस्थ और सुंदर हो जाएंगे.
4- एक चम्मच नींबू के रस में थोड़ी सी चीनी और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में गुनगुने पानी से अपने हाथों को साफ करें. ऐसा करने से आपके हाथों का रूखापन दूर हो जाता है.