सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब हाथरस के चंदपा इलाके की बिटिया के परिजनों की सुरक्षा सीआरपीएफ करेगी। रविवार को सीआरपीएफ के जवानों ने बिटिया के घर पहुंच कर पूरी सुरक्षा व्यवस्था को हैंडओवर कर लिया है।
परिवार के छह सदस्यों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। 80 जवानों की कंपनी आई है। शनिवार को सीआरपीएफ की 239वीं बटालियन रामपुर के कमांडेंट मनमोहन सिंह पहले थाना चंदपा आए और फिर बिटिया के गांव भी गए।
वहां उन्होंने पूरी स्थिति का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा। शनिवार की रात में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी चंदपा क्षेत्र में आ गई थी और इस टुकड़ी को गांव रोहई के एक विद्यालय में ठहराया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सीआरपीएफ से कराई जाए। इस क्रम में सीआरपीएफ की 239 वीं बटालियन रामपुर के कमांडेंट मनमोहन सिंह शनिवार को यहां आए। वह पहले चंदपा थाने गए। उन्होंने कोतवाली निरीक्षक चंदपा लक्ष्मण सिंह से यह जानकारी ली कि बिटिया के घर पर अभी तक कितना पुलिस बल तैनात है।
उसके बाद वह खुद बिटिया के गांव पहुंचे। वहां उन्होंने बिटिया के परिजनों से पूछताछ की और वहां की स्थिति देखी। वहां सुरक्षा के इंतजाम और सुरक्षा प्वांइट भी देखे। कोतवाली निरीक्षक चंदपा ने उन्हें गांव की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया।