हलाला के साथ बहुविवाह का विरोध करने वाली बुलंदशहर की महिला शबनम रानी पर तेजाब से हमला किया गया है। तीन तलाक पीडि़ता ने हलाला तथा बहुविवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर कर रही है। एसिड हमले के बाद शबनम रानी की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसिड अटैक पीडि़त शबनम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हलाला के खिलाफ जंग लड़ रही तीन तलाक पीडि़ता शबनम रानी दिल्ली की रहने वाली है और उसकी ससुराल बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के जौलीगढ़ में है। दिल्ली के ओखला निवासी शबनम रानी का विवाह अगौता के जौलीगढ़ में मुजम्मिल से हुआ था। शबनम के तीन बच्चे है। मुजम्मिल ने शबनम को तीन तलाक दे दिया। शबनम ने हलाला और बहु विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की हुई है।
बुधवार रात पीड़िता की ससुरालियों ने पिटाई कर दी थी जिसकी शिकायत करने के लिए गुरुवार को शबनम एसएसपी से मिलने के लिए बुलंदशहर आ रही थी। इसी दौरान करीब 11:30 बजे डिप्टी गंज में शबनम रानी पर एसिड अटैक किया गया। इससे शबनम झुलस गई।शबनम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने आने देवर पर एसिड अटैक का आरोप लगाया है। तीन तलाक के बाद शबनम को अपने देवर से हलाला करने का फरमान सुनाया गया था। जिसके विरोध में शबनम ने आवाज़ बुलंद की और हलाला व बहु विवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर कर दी।