देश में इन दिनों बने गंभीर हालात से निपटने के लिए देश की तीनों सेनाएं पूरी तरह सक्षम और तत्पर हैं और सेना किसी भी हालत में देश तथा तिरंगे की आन-बान तथा शान पर आंच नहीं आने देगी। जनरल रावत ने यहां सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा है कि मैं देश की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सेना का मनोबल काफी ऊंचा है तथा हमारी तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा है कि नोएडा का शहीद स्मारक न केवल नोएडा बल्कि दिल्ली व पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की शान तथा गौरव का प्रतिक है। इसका जिस तरह से बेहतर रखरखाव किया जा रहा है वह प्रशंसा योग्य है।
इससे पहले जनरल रावत ने शहीद जवानों को पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जनरल रावत की पत्नी तथा आर्मी वाइव्स वेल्फेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मधुलिका रावत भी उनके साथ उपस्थित थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal