1. हर शाम सुहानी नहीं होती,
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती;
.
कुछ तो असर ज़रूर होगा मोहब्बत में,
वर्ना गोरी लड़की काले औज़ार की दीवानी नहीं होती.

2. हमारी एक मुस्कुराहट पर वो हमसे सेक्स कर बैठे….
.
वाह वाह…..
.
हमारी एक मुस्कुराहट पर वो हमसे सेक्स कर बैठे,
वो पैकअप करने वाली थी कि हम फिर से मुस्कुरा बैठे.
3. शर्मा जी की पार्टी में डिनर करते हुए वर्मा जी के पास मिसेस शर्मा आकर बोली, भाईसाहब, अपने तो कुछ लिया ही नहीं…
और 1 चिकन का लेग पीस उठा के उनकी प्लेट में रख दिया.
.
.
पार्टी खत्म होने पर शर्मा जी ने वर्मा जी से पूछा : “खाना कैसा था?”
वर्मा जी : बढ़िया, पर एंड में जो भाभी जी ने टांग उठा के दी, मजा ही आ गया.
4. दूधवाला लगातार चिन्की के दरवाजे का डोरबेल बजा रहा था.
चिन्की की माँ,
“भैया कितना दबाओगे, अब बस भी करो…
तुमसे अच्छा तो पेपरवाला है जो चुपचाप. नीचे से डाल देता है…”
5. डाक्टर नर्स से : तुम इंजेक्शन देखते ही इतना क्यो चिल्लाती हो?
नर्स : तो क्या करु मुझे डर लगता है.
.
डाक्टर : तो तुम उस दिन कितना चिल्लाओगी?
नर्स : किस दिन डाक्टर?
.
डाक्टर : तुम रहने दो, चुटकला पढने वाला सब समझ गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal