हर शनिवार भगवान शनि की पूजा में गाये यह आरती, बन सारे बिगड़े काम

कहते हैं शनिवार को आपको आपके सभी बिगड़े काम बनाने हैं तो आपको हर शनिवार को शनि भगवान की पूजा करनी चाही और हर शनिवार भगवान शनि की पूजा के दौरान यह आरती करनी चाहिए. जी हाँ, इस आरती को करने से शनि देव की कृपा जल्दी होती है और वह आपकी मदद करते हैं. तो आइए जानते हैं वह आरती.
आरती कीजै नरसिंह कुंवर की।

वेद विमल यश गाऊं मेरे प्रभुजी॥

पहली आरती प्रहलाद उबारे।

हिरणाकुश नख उदर विदारे॥

दूसरी आरती वामन सेवा।

बलि के द्वार पधारे हरि देवा॥

तीसरी आरती ब्रह्म पधारे।

सहसबाहु के भुजा उखारे॥

चौथी आरती असुर संहारे।

भक्त विभीषण लंक पधारे॥पांचवीं आरती कंस पछारे।

गोपी ग्वाल सखा प्रतिपाले॥

तुलसी को पत्र कंठ मणि हीरा।

हरषि-निरखि गावें दास कबीरा॥

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com