हर व्यक्ति के लिए शुभ नहीं होता मोती,पहनने से पहले जान ले ये बात वरना भुगतना पड़ेगा …

कभी कभी विशेष रूप से औषधि के रूप में मोती का प्रयोग होता है। चन्द्रमा की तरह उसका रत्न भी शांत, सुन्दर और शीतल होता है। इसका प्रभाव सीधा मन और शरीर के रसायनों पर पड़ता है। मोती का प्रभाव कभी तेज नहीं होता, यह धीरे-धीरे और सूक्ष्म असर डालता है इसलिए लोगों को लगता है कि मोती कभी नुकसान नहीं कर सकता जबकि मोती धीरे धीरे काफी नुकसान पहुंचा सकता है।  
मोती धारण करने के लाभ:
 यह मन को शांत करता है , तनाव को घटा देता है। नींद को दुरुस्त करता है, डर दूर करता है।
 हार्मोन को संतुलित करता है। कभी कभी आर्थिक पक्ष को भी बहुत अच्छा कर देता है।
 यह डॉक्टर्स को आम तौर पर लाभ ही पहुंचाता है। 
मोती धारण करने के नुकसान:
 मोती पहनने में सावधानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, क्योंकि यह मानसिक दशा को धीरे धीरे प्रभावित कर सकता है। यह गंभीर रूप से अवसाद और तनाव की समस्या दे सकता है। 
# यह घबराहट, बेचैनी और चिड़चिड़ापन बढ़ा सकता है। इसके कारण हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है। कभी कभी बिना कारण रक्तचाप की समस्या हो जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com