हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 580 और निफ्टी 170 अंक चढ़ें

 इस हफ्ते बाजार हरे निशान पर खुला है। यह छोटा कारोबारी हफ्ता है। इस हफ्ते बाजार में केवल 3 दिन ही कारोबार होगा।

दरअसल, सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बाजार बंद था। वहीं, 26 जनवरी (शुक्रवार) को भी गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

आज सेंसेक्स 581.06 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,004.71 अंक और निफ्टी 170.10 अंक या 0.79 फीसदी चढ़कर 21,741.90 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी में लगभग 1953 शेयर हरे और 648 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर लाल निशान पर हैं।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के स्टॉक लाल निशान पर है।

वैश्विक बाजार का हाल

एशिया में, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। चीन का शंघाई कंपोजिट नकारात्मक में था।

यूरोपीय बाजार शुक्रवार को मोटे तौर पर बढ़त के साथ बंद हुए। जर्मनी का DAX 0.77 प्रतिशत और फ्रांस का CAC 40 0.56 प्रतिशत बढ़ा। लंदन का एफटीएसई 100 भी 0.35 प्रतिशत चढ़ा।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत फिसलकर 80.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को 545.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में आई गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.11 पर खुला, फिर गिरकर 83.13 पर आ गया, जो पिछले बंद से 6 पैसे की गिरावट दर्शाता है। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.09 के शुरुआती उच्चतम स्तर को भी छू गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com