मोहन भागवत इंदौर पहुंचे, आज करेंगे कैंसर केयर सेंटर का लोकार्पण

संघ प्रमुख रविवार सुबह 9 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक में भाग लेने पहुंचे। इस बैठक के लिए इंदौर-उज्जैन संभाग में निवासरत विभिन्न समाजों के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शनिवार शाम को इंदौर पहुंचे। वे सुदर्शन कार्यालय में रात को रुके। लगभग 7 बजे इंदौर पहुंचेंगे। रविवार को वे सामाजिक सद्भाव आयोजन में शामिल होंगे। शाम 5 से 7 बजे तक वे श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित कैंसर केयर सेंटर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। डॉ. भागवत इस अवसर पर श्री गुरुजी सेवा न्यास माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। शाम को एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से भी कुछ देर के लिए मुलाकात की।

सामाजिक सद्भाव बैठक में लिया भाग
संघ प्रमुख रविवार सुबह 9 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक में भाग लेने पहुंचे। इस बैठक के लिए इंदौर-उज्जैन संभाग में निवासरत विभिन्न समाजों के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। यह पहली बार है जब प्रांत स्तर की सामाजिक सद्भाव बैठक इंदौर में आयोजित हुई है।

डॉ. भागवत इंदौर में 96 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कैंसर केयर हॉस्पिटल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलों का निर्माण पूरा किया गया है। दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट जनभागीदारी से तैयार हो रहा है, जिसमें कंपनियों ने सीएसआर (CSR) के तहत और अन्य दानदाताओं ने भी योगदान दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com