हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 71,200 अंक के पार

 13 फरवरी 2024 (मंगलवार) को शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीते दिन दोनों निचले स्तर पर बंद हुए थे। आज बीएसई और एनएसई हरे निशान पर खुले हैं।

आज सेंसेक्स 232.95 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,305.44 अंक पर खुला और निफ्टी 46.80 अंक या 0.22 फीसदी चढ़कर 21,662.80 अंक पर पहुंच गया।

खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1379 शेयर हरे और 939 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.65 फीसदी गिरा, मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी गिरा और लार्जकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी फिसल गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, टाटा कंज्यूमर, बीपीसीएल टॉप गेनर रहे, जबकि हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

सेंसेक्स पैक में, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पॉवेग्रिड और विप्रो प्रमुख घाटे में थे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और कोटक बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशिया में, टोक्यो का निक्केई 225 और चीन का शंघाई कंपोजिट सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान में था। यूरोपीय बाजारों ने सोमवार के सत्र को हरे रंग में समाप्त किया।

फ्रांस के सीएसी 40 और जर्मनी के डीएएक्स में क्रमशः 0.55 प्रतिशत और 0.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 0.09 प्रतिशत बढ़कर 82.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को शुद्ध खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने 126.60 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपये में मामूली गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली गिरावट के साथ खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.00 पर खुला। आज शुरुआती कारोबार में 82.98 के शुरुआती उच्च और 83.01 के निचले स्तर को छू गया। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 83.00 पर बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com