पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को गुरुग्राम में भाजपा के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। प्रणब मुखर्जी और मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम के हरचंदपुर और नयागांव में स्मार्ट ग्राम परियोजना के तहत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल के दौरान हरचंदपुर गांव को गोद लिया था। गांव को आदर्श गांव बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम सचिवालय में वाई-फाई से लेकर डिजिटल स्क्रीन तक की सुविधा होगी।
बीडीपीओ नवनीत कौर के मुताबिक कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हरचंदपुर गांव में ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय की सौगात देने के साथ-साथ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दूध से पनीर व खोया बनाने की मशीन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो स्मार्ट ग्राम अलीपुर पहुंचेंगे जहां उद्योगकुंज में प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम का आखिरी पड़ाव स्मार्ट गांव नया गांव होगा जहां वे सचिवालय, शॉपिंग मॉल और वाटर एटीएम की आधारशिला रखेंगे। पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।