हरियाणा में सप्लाई के लिए ट्रक में लादकर जा रही 375 किलो गांजा को पुलिस ने पकड़ा: तीन आरोपी गिरफ्तार

मथुरा में छाता पुलिस ने आगरा-दिल्ली हाईवे पर केडी पुलिस चौकी के पास से 375 किलो गांजा पकड़ा है। गांजे की बड़ी खेप उड़ीसा से लेकर हरियाणा में सप्लाई के लिए ट्रक में लादकर जा रही थी। पुलिस ने गांजा तस्करी के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

छाता पुलिस हाईवे पर केडी चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक ट्रक आता दिखाई दिया। रुकने के लिए इशारा किया तो ट्रक चालक भगाने लगा। पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया गया। तलाशी ली तो बोरों में गांजा भरा हुआ था।

सीओ छाता जगदीश कालीरमण ने बताया कि कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने गांजे के संग तीन तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए अतुल निवासी महमूदपुर जाटान, चंदपा (हाथरस), श्याम सिंह निवासी समदपुर, सादाबाद (हाथरस) और अखलेश निवासी मकान नंबर 274 औरंगाबाद खादर, सदर बाजार (मथुरा) है।

हरियाणा से बिहार के मुजफ्फरपुर एंबुलेंस से तस्करी करके जा रही शराब की 64 पेटियां छाता पुलिस ने पकड़ी हैं। शराब को ले जा रहा एक तस्कर गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

छाता पुलिस को हाईवे पर चेकिंग करते हुए दिल्ली की तरफ से एक एंबुलेंस आती दिखाई दी। पुलिस ने बैरियर लगाकर एंबुलेंस को रोकना चाहा, पर बैरियर तोड़कर चालक एंबुलेंस को भगा ले गया। छाता पुलिस ने पीछा करके एंबुलेंस को पकड़ लिया।

तलाशी में हरियाणा मार्का शराब की 64 पेटियां मिली। सीओ छाता जगदीश कालीरमण ने कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने शराब तस्कर को पकड़ा है।

पकड़ा गया शराब तस्कर मुन्ना कुमार पुत्र विजय राय निवासी गांव गोविंदपुर, सरैया (मुजफ्फरपुर) को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने बताया कि एंबुलेंस से शराब की 64 पेटियां बरामद हुई हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com