हरियाणा के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार रोजाना विधायकों के 20 सवालों का जवाब देगी। हर दिन जिन 20 सवालों का जवाब दिया जाना है, उसका फैसला भी विधायकों की मौजूदगी में होगा। पहले चरण में सत्र के पहले दो दिन के लिए 40 सवालों की पर्चियां सोमवार को निकाल ली गई हैं।

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब लक्की ड्रा के माध्यम से विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का चयन हो रहा है। उनके अनुसार ये प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है।
उनके अनुसार प्रत्येक विधायक को दो अनुपूरक प्रश्न मान्य होगा। साथ ही तारांकित व अतारांकित प्रश्नों दोनों प्रकार के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। उनके अनुसार लक्की ड्रा की प्रक्रिया विधायकों को उनके सवाल निष्पक्षता व पारदर्शिता से पूछने के लिए अपनाई गई है।
स्पीकर के अनुसार विधायकों के द्वारा दिए गए प्रश्नों को ड्रा के माध्यम से बिना भेदभाव चुनना हमारा लक्ष्य है। जिस पर किसी भी दल के विधायक को ऐतराज नहीं होना चाहिए। बताते चलें कि इस बार बजट सत्र को लेकर विधायकों में सवाल पूछने को लेकर इतना ज्यादा उत्साह है कि 42 विधायकों के 510 प्रश्न विधानसभा में पहुंच चुके हैं। मगर जो सवाल सदन में पूछे जाने हैं, उनका फैसला ड्रा से ही होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal