हरियाणा में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। आज यानी मंगलवार को गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 2 नए केस मिले हैं। इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या अब 8 हो गई है। वहीं, हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों मरीज पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं और इनकी हाल ही में कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 24 का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। मरीज की स्थिति स्थिर है। दूसरा मरीज सेक्टर 48 के 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और लक्षण हल्के हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया है।
बता दें प्रदेश में कोरोना के नए मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नई एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत लोगों से मास्क और सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal