हरियाणा में मौसम ने कड़ाके की सर्दी के बाद अब करवट बदल ली है। मौसम में आए दिन हो रहे बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।दिन का तापमान सामान्य अधिक है और रात का सामान्य देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा।हालांकि दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना रह सकता है। करनाल स्थित राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल के निदेशक डॉ. रतन तिवारी ने बताया कि धूप तीखी है
अलग-अलग जगहों से पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक, गेहूं की फसल में जो फुटाव है और सिट्टे निकलने शुरू किए हुए हैं वह बिल्कुल सही आ रहे । अभी तक गेहूं की फसल में हुई टीलरिंग पिछली बार से ज्यादा नजर आ रही है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि इस बार गेहूं का लक्ष्य 115 मिलियन टन रखा गया है। जैसा अभी तक का असर दिखाई दे रहा है और जिस तरह सभी जगह से रिपोर्ट हमारे पास आ रही है, हम लगातार लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
संस्थान निदेशक ने किसानों से अपील की है कि जैसा हम देख रहे हैं, आजकल हवाएं चल रही है।अगर किसान भाई पानी लगाने की सोच रहे हैं, तो वह दिन में पानी न लगाकर शाम के समय पानी लगाएं. शाम को हवा थोड़ी कम हो जाती है। निदेशक ने कहा कि हम बहुत खुशनसीब है कि गेहूं की नई किस्मों को लगाने की वजह से इस बार फसल में पीला रतवा बीमारी देखने को नहीं मिली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal