हरियाणा में कोरोना मरीजो की संख्या 145507 पहुची अब तक 1614 मरीजो की हो चुकी मौत

हरियाणा में कोरोना महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 206 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। फरीदाबाद में दो, गुरुग्राम में एक, रोहतक में दो, हिसार में चार, पंचकूला में तीन व भिवानी में एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। जबकि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 1205 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। 1324 मरीज ठीक भी हो गए हैं।

कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 145507 हो गई है। जिसमें 133706 मरीज ठीक हो गए हैं। 10187 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त है। मरने वालों का आंकड़ा 1614 पहुंच गया है।

रिकवरी रेट 91.89 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत है। प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने 174256 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा है। जबकि 5701 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है।

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद में 163, गुरुग्राम में 269, सोनीपत में 67, रेवाड़ी में 71, अंबाला में 50, रोहतक में 69, पानीपत में 19,  करनाल में 31, हिसार में 105, पलवल में 15, पंचकूला में 27, महेंद्रगढ़ में 14, झज्जर में 30, भिवानी में 34, कुरुक्षेत्र में 68, नूंह में 7, सिरसा में 58, यमुनानगर में 27, फतेहाबाद में 8, कैथल में 26, व चरखी दादरी में 12 नए मरीज सामने आए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com