हरियाणा में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 28 और कोरोनाग्रस्त मरीजों की जान चली गई है, जबकि 2663 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
गुरुग्राम में तीन, फरीदाबाद में तीन, सोनीपत में दो, हिसार में तीन, अंबाला में दो, करनाल में दो, रोहतक में तीन, रेवाड़ी में दो, पंचकूला में एक, कुरुक्षेत्र में एक, सिरसा में एक, महेंद्रगढ़ में एक, भिवानी में एक, फतेहाबाद में दो व जींद में एक मरीज की मौत संक्रमण से हुई है। 445 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 2567 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं।
हरियाणा में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 219963 हो गई है, जिसमें 197335 मरीज ठीक हो गए हैं। 20412 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त हैं। रिकवरी रेट 89.71 प्रतिशत पहुंच गई है।
संक्रमण की दर 6.88 प्रतिशत है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है। प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने 239553 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस में रखा है। 4429 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से कुल 2163 मरीज दम तोड़ चुके हैं।