हरियाणा में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने सूबे के सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। कल भी 16 जिलों में बारिश हो सकती है।
बता दें कि एक दिन पहले यानी 1 जून को हरियाणा के 5 जिलों गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, चरखी दादरी, भिवानी और झज्जर में हल्की बारिश देखने को मिली। बाकी जगहों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई। नारनौल में तेज हवाओं के कारण पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए थे।
हरियाणा में पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों के मुताबिक भिवानी को छोड़कर सभी जगहों पर अच्छी बारिश हुई। पानीपत में सबसे ज्यादा बारिश हुई। वहीं कल यानि मंगलवार को 16 जिलों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal