राय मार्केट में 5 अगस्त की रात भाटिया ब्रदर्स इलेक्ट्रिकल शोरूम में हुई डकैती के मामले में सीआईए-2 की टीम ने एक महिला व राजस्थान के कोट पुतली गांव निवासी प्रदीप उर्फ बहरा को काबू कर लिया, साथ ही एक नाबालिग को भी सरंक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया। मंगलवार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि प्रदीप उर्फ बहरा का तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया। अभी तक सीआईए-2 की टीम कुल चार आरोपियों को काबू कर चुकी है। आरोपियों से 4 एसी, 1 बैटरी व वारदात में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी बरामद कर चुकी है।
सीआईए-2 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को पीड़ित राजीव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि आरोपी शोरूम से 8 विंडो एसी व अन्य की दुकान से इनवर्टर, बैटरी तथा वायरिंग कॉपर वायर हथियार दिखाकर, डरा धमकाकर चोरी करके ले गए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी।