हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जींद को जल्द ही ट्रामा सैंटर की सुविधा मिलने जा रही है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर द्वारा जींद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के संज्ञान में 11 विकास परियोजनाएं संज्ञान में लाई गई हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी।
सरकार ने जींद के विकास को लेकर हर परियोजना को स्वीकार किया : डॉ. मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। उन्होंने जींद के विकास को लेकर जो भी परियोजना सरकार के संज्ञान में लाई है, उसे पूरा किया गया। आज देश तथा प्रदेश में भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग खुश है। इसीलिए हरियाणा प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है। देश तथा हरियाणा प्रदेश की जनता ने पी.एम. नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की नीतियों में आस्था जताई है।
ट्रामा सैंटर की लगातार बढ़ रही थी मांग
सड़क हादसों में घायलों के लिए ट्रामा सैंटर किसी वरदान से कम नहीं होता है। जींद के आस-पास चारों तरफ हाइवे व नैशनल हाइवे लगते हैं। ऐसे में कोई भी सड़क दुर्घटना होने पर उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया जाता है। ऐसे में लोगों की लगातार मांग आ रही थी कि यहां ट्रामा सैंटर बनाया जाना चाहिए ताकि घायलों को उपयुक्त उपचार मिल सके। ऐसे में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने लोगों की मांग पर संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री से जींद के लिए ट्रामा सैंटर परियोजना को पास करवाया, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही अब जींद में ट्रामा सैंटर बनाया जाएगा।
जींद के विकास के लिए 11 परियोजनाएं सी.एम. के संज्ञान में
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के विकास को लेकर बेहद अहम 11 परियोजनाएं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई हैं, जिनमें ट्रामा सैंटर परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा जींद में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (आई.आई.टी.), लगभग 2500 लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम जिसमें सामूहिक कार्यक्रम किए जा सकें।
पांडू पिंडारा तीर्थ का विकास, पैरामैडीकल कॉलेज के लिए जगह का अधिग्रहण, जींद में बनाए जा रहे रिंग रोड को पूरा करवाना, लुवास विश्वविद्यालय का रीजनल सैंटर, नंदीशाला के लिए जगह की तलाश, हैबतपुर में बनाए जा रहे मैडीकल कॉलेज का जल्द से जल्द निर्माण करवाने, शहर के अर्बन एरिया में स्मार्ट गलियां बनवाने, इंडस्ट्रीयल मॉडल टाऊनशिपर (आई.एम.टी.) बनाई जाए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
