गर्मी के मौसम में बिजली की समस्या आती ही है। लोगों को लंबे-लंबे कटों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का संकट रहता है। वहीं अह हरियाणा के पलवल जिले वासियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। जिले के दर्जनों गांवों में जल्द ही बिजली कटौती से निजात मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक पृथला 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन को 220केवी के हरफली स्टेशन से जोड़ने का काम पूरा हो जाएगा। इस काम को पूरा हो जाने के बाद न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि उद्योगों को भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस काम को करने के लिए 84 करोड़ की लागत आएगी। यह काम 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बघौला गांव के पास बना पृथला 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन करीब 40 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बना है। इस स्टेशन से आसपास के क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति होती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal