दिल्ली में मतदान की तारीख के नजदीक आते ही नेताओं में जुबानी जंग बढ़ गई है। अब कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए पलटवार किया। सिब्बल ने कहा कि हम राष्ट्र के साथ हैं और आपकी पार्टी राष्ट्र नहीं है।

सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि अमित शाह पूछते हैं कि आप देश के साथ हैं या शाहीन बाग के? हमने फैसला किया है कि हम देश के साथ हैं। हम आपके साथ नहीं हैं। आप केवल सरकार हैं जो लोगों की चिंताओं से दूर है और आपकी पार्टी देश नहीं है।
बता दें कि 29 जनवरी को अमित शाह ने बिजवासन और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी नुक्कड़ सभा कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली वालों का एक वोट ये तय करेगा कि वो शाहीन बाग के साथ हैं या देश विरोधी ताकतों को जेल भेजने वाली सरकार के साथ। केजरीवाल की पोल खुल जाती है तो कहते हैं कि भाजपा वाले दिल्ली का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस और आप ने देश को गुमराह कर हिंसा भड़काई।
उसी दिन अमित शाह ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा के दौरान भी केजरीवाल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शाहीन बाग में धरने पर बैठ जाना चाहिए। क्योंकि, शाहीन बाग के साथ खड़े होने की बात करने वालों की बात शाहीन बाग के लोग ही सुनेंगे। फिर दिल्ली की जनता उन्हें अपना फैसला सुनाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal