असम के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि हम मदरसा बोर्ड को भंग करके उन्हें सामान्य स्कूल में तब्दील कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘हम मदरसा बोर्ड को भंग करके करेंगे।
हम मदरसा शिक्षा और सामान्य शिक्षा को समकक्षता प्रदान करने वाली अधिसूचना को वापस लेंगे और हम सभी राज्य संचालित मदरसों को एक सामान्य स्कूल में बदल देंगे।’
उन्होंने आगे कहा, हमारा निजी मदरसों को बंद करने का कोई इरादा नहीं है। हम रेगुलेशनला रहे हैं जिसमें लोगों को स्पष्ट तौर पर बताना होगा कि वे मदरसे में क्यों जा रहे हैं।
उन्हें विज्ञान-गणित को पाठ्यक्रम में शामिल करना होगा। उन्हें राज्य में पंजीकरण करवाना होगा। मदरसा के चरित्र को बनाए रखते हुए उन्हें संवैधानिक जनादेश का सम्मान करना होगा।