कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन 51वें दिन भी जारी है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच नौवें दौर की वार्ता आज होगी। सुप्रीम कोर्ट की समिति के एक सदस्य के नाम वापस लेने के बाद बातचीत को लेकर असमंजस की स्थिति थी, मगर केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह साफ करते हुए कहा दोनों पक्षों के बीच वार्ता 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी।

वहीं, कांग्रेस आज किसानों के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में राहुल गांधी कांग्रेस के प्रदर्शन की कमान संभालेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे समय बाद विदेश से लौटे हैं, गुरुवार को वह तमिलनाडु के दौरे पर रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ क्रांति किसान यूनियन के प्रमुख दर्शन पाल ने भी कहा कि हम बातचीत के लिए आज की बैठक में जाएंगे। बैठक में सरकार कैसे व्यवहार करेगी, इसके आधार पर हम तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों की समीक्षा के लिए बनाई गई समिति के सदस्य भूपिंदर सिंह मान के इस्तीफे को सही ठहराया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal