दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज आम आदमी पार्टी अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.

-
- हर घर सीधे राशन कार्ड पहुंचाएंगे, गारंटी कार्ड भी घोषणापत्र का ही हिस्सा होगा.
-
- दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएंगे और प्रदूषण कम करेंगे.
-
- 200 युनिट फ्री बिजली की व्यवस्था जारी रहेगी.
-
- गली-गली में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.
-
- दिल्ली मेट्रो को 500 किलोमीटर से आगे बढ़ाया जाएगा.
-
- यमुना नदी को खूबसूरत बनाएंगे. यमुना रिवर साईड का निर्माण किया जाएगा.
-
- आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी.
-
- आप ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए आप सरकार का संघर्ष जारी रहेगा.
-
- दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा.
-
- 10 लाख बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा कराएंगे.
-
- दिल्ली में 24 घंटे दुकाने खुलेंगी.
-
- महिलाओं को घर बैठे कमाने की ट्रेनिंग देंगे.
-
- भोजपुरी को 8वीं अनुसूचि में शामिल करेंगे.
-
- तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाएंगे.
-
- सफाई कर्मचारियों की भर्ती करेंगे.
-
- अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करेंगे.
-
- अगले पांच साल में दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएंगे.
- सीवर साफ करने के दौरान कर्मचारी की मौत पर एक करोड़ का मुआवजा मिलेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal