ना पीएम, ना सांसद और ना ही कोई पार्षद. अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में बीजेपी की ओर से सिर्फ एक विधायक रामलीला मैदान पहुंचा. ये थे रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता. हालांकि विजेंद्र गुप्ता यहां भी अरविंद केजरीवाल पर तंज कसने से नहीं चूके.

बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिसे समारोह में आना होगा वो आएगा. इसके लिए कोई व्हिप तो जारी हुआ नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि अमित शाह के मुताबिक बीजेपी को शाहीन बाग और हेट स्पीच देने के कारण नुकसान हुआ होगा? वह क्या मानते हैं.
इस पर उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि हम इसकी समीक्षा करेंगे और आज इसका वक्त नहीं है. आज अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह है और हम उन्हें बधाई देते हैं.
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस बार अरविंद केजरीवाल पुरानी गलतियों को सुधारेंगे. जो शिक्षकों के मामले में उन्होंने किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कहीं न कहीं उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसमें तानाशाही झलकती है.
रोहिणी से विधायक ने कहा, जीत और सफलता का मंत्र होता है कि झुक कर चलें. उन्होंने कहा कि जनता के लिए केंद्र और केजरीवाल सरकार मिलकर काम करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal