‘हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले केजरीवाल

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। अरविंद केजरीवाल ने सेना की तारीफ की है।

पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत ने मंगलवार आधी रात के बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल, मसूद अजहर और हाफिज सईद के ठिकानों को निशाना बनाया गया। भाजपा के अलावा और भी पार्टियां भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रही हैं। इस पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अरविंद केजरीवाल ने सेना की तारीफ की है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com