कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए उन्हें एक सच्चा खिलाड़ी और अच्छा नेता बताया है।

दरअसल दिल्ली में चल रही हिंसक सीएए विरोधी प्रदर्शनों ने अब उग्र रूप ले लिया है। इस पूरे प्रदर्शन के दौरान जमकर आगजनी और तोड़फोड़ हुई है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने लोगों से शांति की अपील के साथ-साथ उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।
गंभीर ने कहा, ‘चाहे कपिल मिश्रा हो या कोई और, जो भी दिल्ली में भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहा है, उनपर कार्यवाई की जाए।
गंभीर के इस बयान का कांग्रेस नेता और पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने स्वागत किया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शुक्ला ने ट्वीट कर कहा।
‘गौतम गम्भीर का बयान स्वागत योग्य है उन्होंने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयानबाज़ी के लिए कड़ी कार्रवाई की माँग की है यह एक खिलाड़ी की सच्ची भावना है हमें गौतम जैसे नेताओं की ज़रूरत है’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal