संयुक्त राष्ट्र में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की खरी-खोटी सुनने के बाद भी पाकिस्तान के रवैये में सुधार नहीं आया है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने कहा है कि उसने अपनी सरजमीं से आतंकवाद को खत्म कर दिया है, लेकिन बॉर्डर के पार से उसके यहां आतंकवादियों को भेजा जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की एंबेसडर मलीहा लोधी ने कहा कि हम अपने देश से आतंकवाद को खत्म कर रहे हैं, लेकिन बॉर्डर पार से हमें धमकियां मिल रही हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया को आतंकवाद और अपने हक की लड़ाई लड़ रहे लोगों में अंतर बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा ही आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि सिर्फ सेना के जरिए ही आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता है.
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र में भाषण देते हुए विदेश मंत्री सुषमास्वराज ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी. मंच से ही नाम लेते हुए सुषमा ने कहा थाकि पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकवादियों को तैयार कर रहा है और हमारीसरजमीं में भेज रहा है.