केसी त्यागी ने बिहार में NDA के बीच किसी भी तरह के रार की बातों से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में हम एनडीए का हिस्सा हैं और एकजुट हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में एनडीए 220 सीटें जीतना है. वहीं केसी त्यागी ने इफ्तार को लेकर गिरिराज सिंह के ट्वीट पर फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब अबुधाबी में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, पीएम मोदी ने उसका शिलान्यास किया था तब उद्घाटन के दौरान वहां मुसलमानों ने भी राम नाम के नारे लगाए थे. केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसे बयान देकर गिरिराज सिंह दुनिया भर में मोदी , भारत और हिन्दू धर्म को बदनाम कर रहे हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal