भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को महाराष्ट्र में भाजपा अधिवेशन को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि ये 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने के हमारे सपने की नींव को मजबूत करेगा।

यह भविष्य का बजट है। मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। हम देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की बनाकर रहेंगे।
नड्डा ने कहा, ‘महाराष्ट्र में देवेंद्र जी के नेतृत्व में करीब 16 लाख करोड़ रुपये सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हुए थे। देवेंद्र जी के मुख्यमंत्री बनने से पहले शिक्षा में महाराष्ट्र 17वें स्थान पर था, 5 साल में वो तीसरे स्थान पर आकर खड़ा हो गया।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal