
अपनाएं ये उपाय:
हर शनिवार के दिन एक नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमान मंदिर जाएं उस नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्रों का जप करें।
हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें इसके बाद हनुमान जी का पूजन करें पूजन के बाद यह अभिमंत्रित नींबू घर पर किसी पवित्र स्थान पर रखें, ऐसा करने से आपको आपके घर को लाभ होगा।
हनुमानजी को अर्पित करें पान, ध्यान रहे हनुमानजी के लिए बगैर तंबाकू, चूना और सुपारी का पान बनवाए और हनुमानजी के लिए बनवाए गए पान में केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा, सुमन कतरी डलवाएं। उसके बाद उन्हें चढ़ाये ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी हो जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal