किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करने वाले रेजीडेंट डॉक्टर्स के खिलाफ एफआईआर हो सकती है. केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने इसके संबंध में पत्र मंगलवार को ही जारी कर दिया था. दो जून को प्रमुख सचिव डॉ. रजनीश दुबे की ओर से चिकित्सा शिक्षा विभाग में हड़ताल निषिद्ध करने के आदेश के तहत सीएमएस ने यह निर्देश जारी किए हैं. यही नहीं बड़ी संख्या में हड़ताल पर गए रेजीडेंट डॉक्टर्स का एक दिन का वेतन भी काटने की तैयारी है.
हड़ताल से टले थे ऑपरेशन
मंगलवार को केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया था जबकि पहले से ही केजीएमयू में एस्मा लगा हुआ है. इसके तहत हड़ताल निषिद्ध है. वीसी ने 13 जून को ही आदेश जारी कर कहा था कि केजीएमयू में कार्यरत कोई भी कर्मचारी, रेजीडेंट डॉक्टर, संकाय सदस्य या छात्र हड़ताल करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं रेजीडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि शासन और प्रशासन द्वारा पिछले कई महीनों से उनकी बातों को ना सुनने और मांगों को पूरा ना करने की वजह से वह कार्य बहिष्कार को मजबूर हुए.