महाराष्ट्र के नासिक में मौजूद सरकारी छापेखाने में नोटों की छपाई रोकनी पड़ी है. इसकी वजह कोरोना का संक्रमण है. यहां पर काम करने वाले 40 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इसके बाद 5 दिनों के लिए छापा खाने को बंद कर दिया गया है.

इस प्रेस के एक स्टाफ ने मीडिया को बताया कि नासिक प्रिटिंग प्रेस के 40 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद प्रेस का ऑपरेशन 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. नासिक प्रेस को शनिवार से बंद किया गया है.
अभी यहां मात्र 2 फीसदी स्टाफ ही मौजूद रहेंगे. इनमें से कुछ ऑफिसर, टेक्निकल टीम के सदस्य और रख रखाव टीम के लोग शामिल हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी ये प्रेस 3 बार के लिए बंद किया गया था. तब हर बार 15 दिनों के लिए नासिक प्रिटिंग प्रेस को बंद किया गया था. करेंसी नासिक प्रेस भारत सरकार का प्रतिष्ठान है, जहां पर देश के नोटों की प्रिटिंग होती है.
भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. देश में 31 अगस्त को कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत 24 घंटे में दर्ज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है. भारत में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना के नए केस सामने आए हैं.
अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर अब तक 7,80,689 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 5,62,401 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal