दिल्ली पर कोरोना के बाद अब डेंगू की मार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना वायरस के बाद डेंगू हुआ है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं अब एलएनजेपी से उन्हें मैक्स, साकेत शिफ्ट किया जा रहा है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था. हालांकि एक दिन पहले ही मनीष सिसोदिया को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि अब मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हो गया है. डेंगू होने के साथ ही उनके प्लेटलेट्स लगातार गिरते जा रहे हैं. सेहत लगातार खराब होने के कारण मनीष सिसोदिया को अब मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहां डॉक्टर्स की टीम निगरानी में रखकर मनीष सिसोदिया का इलाज करेंगे.
बता दें कि 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का कोरोना संकट के बीच एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था. इस सत्र में तबीयत खराब होने की वजह से मनीष सिसोदिया ने हिस्सा नहीं लिया था.
वहीं इसके बाद से मनीष सिसोदिया की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई है. वहीं पिछले दिनों दिल्ली के तीन विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि के अलावा दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
