लिकोरिया को सामान्य भाषा में सफेद पानी जाना कह जाता है। यह समस्या भारतीय महिलाओं में एक आम परेशानी है। ये गुप्तांगों से पानी जैसा बहने वाला स्त्राव होता है। यह स्वंय कोई रोग नहीं होता लेकिन अन्य कई बीमारियों की वजह से होता है। इसके असर महिला के शरीर पर पडता है।
सफ़ेद पानी के कारण:
इस बीमारी में महिला के योनि माज् से सफेद, चिपचिपा, बदबूदार स्त्राव होता है। इसे वेजाइनल डिस्चार्ज कहते हैं। योनि को फ्रेश वॉटर से न धोना, स्वच्छ पेंटी न पहनना, यूरीन होने के बाद साफ पानी से योनि को धोएं, गन्दे बने रहना अधिक मात्रा में उपवास रखना, उत्तेजक कल्पनाएं, रोगग्रस्त पुरूष के साथ सहवास आदि इस बीमारी के प्रमुख वजह होती हैं।
उपाय:
कुछ घरेलू उपचार लिकोरिया से होने पर आप भूने चने डेली खाएं, कुछ ही दिनों में आपको इस समस्या से निजात मिलेगी। योनि को स्वच्छ जल से साफ करना चाहिए। चाहे तो फिटकरी के पानी से साफ करें। लिकोरिया होने पर मिठाई से परहेज करना चाहिए।