स्वास्थ्य विभाग के शिविर में टीकाकरण के 12 घंटे बाद डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही एएनएम अस्पताल से गायब है। वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने वैक्सीन को कब्जे में लेकर जांच को भेजा है।
तिलियापुर के चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को टीकाकरण कैंप लगाया था। कैंप में पांच बच्चों का टीकाकरण किया था। जिसमें तिलियापुर के रंजीत कुमार का डेढ़ माह का पुत्र सिद्धार्थ भी शाविमल था। परिजनों का कहना है कि देर रात बच्चे के नाक से खून निकला साथ ही उसका शरीर नीला पड़ गया। जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। मौत होते ही कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीएचसी सितारगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश आर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मौजूद वैक्सीन को कब्जे में लेकर जांच कराने को कहा। परिजनों ने लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया, लेकिन बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आर्य ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। इसके बाद भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद से एएनएम से संपर्क नहीं हो पाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal