खूबसूरत और बड़ी बड़ी आखे किसी भी लड़की की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है, और अगर आँखों पर थोड़ा सा मेकअप लगा लिया जाये तो कोई भी आपकी आँखों को देखकर घायल हो सकता है, इसलिए आज हम आपको आँखों के मेकअप के कुछ खास टिप्स बताने जा रहे है, जिन्हे अपनाकर आप अपनी आँखों को स्मोकी लुक दे सकती है,
1- अगर आप अपनी आँखों को स्मोकी लुक देना चाहती है तो इसके लिए अपनी आँखों में काजल, लाइनर और आई शेडो को लगाने के बाद इसे अच्छे से मिक्स करते हुए ठीक से फैलाये,
2- इसके बाद आँखों के ऊपर आईशैडो का बेस लगाए, ऐसा करने से आपकी पलके ऑइल फ्री रहेगी, आईशैडो के बेस को लगाकर थोड़ी देर तक सूखने दें.
3- अपनी आँखों को स्मोकी लुक देने से पहले आप न्यूट्रल पैलेट बना लें. इसके लिए सबसे पहले अपनी आंखों के आसपास कोई भी डार्क या लाल धब्बे पर कन्सीलर लेकर अच्छे से लगा ले, और फिर इसे सेट करने के लिए इसके ऊपर हल्का सा फाउंडेशन लगाकर अच्छे से मिलाये,
4- अपनी आँखों के नीचे की पलकों पर आई लाइनर पेंसिल लगाए, ऐसा करने से आप आसानी से लाइनर फैला पायेगी, लाइनर लगाने के बाद उसे उंगुली की सहायता से थोड़ा फैला लें.
5- अगर आपको डार्क आई मेकअप पसंद है तो अपनी आँखों पर आई शेडो का भी इस्तेमाल करें. स्मोकी आईज पाने के लिए हमेशा लाइट कलर के आई शेडो बेस को डार्क कलर के साथ लगाएं.