स्मॉग की चपेपट में आगरा: ताज एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें देरी से पहुंचीं

आगरा में स्मॉग के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। ताज एक्सप्रेस सहित अप व डाउन की छह गाड़ियां एक से सवा घंटे तक की देरी से आगरा कैंट पहुंचीं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सोमवार सुबह भी इस कदर स्मॉग छाया रहा कि कुछ भी साफ-साफ दिखाई नहीं दिया। ऐसे में वाहन रेंगते हुए चले। 

ये ट्रेनें भी पहुंची देरी से 
शताब्दी, गतिमान एक्सप्रेस भी 45 मिनट की देरी से पहुंचीं। ताज एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। इसी तरह महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस भी देरी से आगरा कैंट पहुंचीं। 

निरस्त रही वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन
आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रविवार से 27 नवंबर तक निरस्त कर दी गई है। रविवार को इस ट्रेन से सफर करने वाले लोग परेशान रहे। अधिकांश तीर्थयात्री आगरा कैंट से इसी ट्रेन से कटरा तक जाते हैं। मरम्मत कार्योँ के कारण इस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।

रोडवेज बसों में लगाई जाएंगी फॉग लाइट
कोहरे का सीजन शुरू होते ही रोडवेज बसों में फॉग लगाने का काम शुरू किया जाएगा। अभी तक अधिकांश बसों में यह नहीं लगाई गई हैं। एआरएम आगरा फोर्ट ने बताया कि कार्यशालाओं के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह रोडवेज बसों में यह लगाना शुरू करें, जिससे कोहरा होने पर चालकों को परेशानी नहीं हो। चालक, परिचालकों को निर्देशित किया है कि ज्यादा कोहरा होने की स्थिति में बसों को बस स्टैंड व डिपो से नहीं निकालें। हालात सामान्य होने पर ही बसों का संचालन किया जाए। कोहरा होने पर पेट्रोल पंप और सार्वजनिक स्थानों पर बसों को रोका जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com