हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान स्टेप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन से ली गई किसी भी फोटो की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। यानी अब आपका फोन बताएगा कि किस फोटो को आपने अपने फोन से कहां खींचा था। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।
एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह करें लोकेशन टैग को इनेबल
1. अपने फोन के कैमरा एप को ओपेन करें।
2. कैमरा एप की सेटिंग्स में जाएं।
3. यहां आपको Location tag या Save location ऑप्शन दिखाई देगा। इसे इनेबल करें।
आईओएस यूजर्स इस तरह करें लोकेशन टैग को इनेबल
1. फोन की Setting में जाएं। यहां आपको Privacy ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें।
2. इसके बाद Location services को ऑन करें।