NEW DELHI: वैज्ञानिकों को एक ऐसा स्मार्टफोन बनाने में कामयाबी मिली है जो कैंसर का 99% सटीक पता लगा सकता है। अच्छी बात यह है कि यह डिवाइस सस्ता और पोर्टेबल है।योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति जानकर उड़ जायेगे आपके होश, रिवाल्वर और राइफल की भी…
मौजूदा वक्त में लोग तरह-तरह की बीमारियों के डर के साये में जी रहे हैं। कैंसर एक ऐसी ही बीमारी है। इसका नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं क्योंकि कैंसर का इलाज न सिर्फ लंबा और खर्चीला है बल्कि इसमें मरीज को बेहद तकलीफ से गुजरना पड़ता है।
अगर शुरुआती स्टेज पर कैंसर का पता चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है और मरीज के ठीक होने की संभावना कई फीसदी बढ़ जाती है। ऐसे में यह स्मार्टफोन कैंसर के ट्रीटमेंट और मेडिकल सायेंस की राह में अहम मुकाम साबित हो सकता है।
यह डिवाइस इंसान के शरीर में इंटरल्यूकिन-6 (आइएल-6) का पता लगा सकती है। आइएल-6 को फेफड़ों, लिवर, प्रोस्टेट और ब्रेस्ट कैंसरों के बायोमार्कर के तौर पर जाना जाता है। स्पेक्ट्रोमीटर किसी सैंपल के लाइट स्पेक्ट्रम में केमिकल्स के प्रकार और उनकी मात्रा नापता है।
हालांकि पहले के कुछ स्मार्टफोन्स में स्पेक्ट्रोमीटर तो हैं लेकिन वह एक बार में एक ही सैंपल जांच सकते हैं। इसलिए वे बहुत ज्यादा कारगर नहीं है। रिसर्चर्स ने बताया,’इस स्मार्टफोन में आठ चैनलों वाला स्पेक्ट्रोमीटर है। इसलिए हम एकसाथ आठ सैंपलों को जांच सकते हैं और आठ अलग-अलग टेस्ट कर सकते हैं। इससे हमारे डिवाइस की एफिशेन्सी बढ़ेगी।’