स्पाइसजेट के शेयर में भारी उझाल, पढ़े पूरी ख़बर

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट के लिए निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन काफी अच्छा रहा। कारोबार के दौरान स्पाइसजेट के शेयर 6.5 प्रतिशत तक चढ़कर 48.50 रुपये पर पहुंच गए थे। यह दिन का उच्च स्तर भी है। हालांकि, कारोबार के अंत में मुनाफावसूली हावी रही और स्पाइसजेट का शेयर भाव 45.55 रुपये के स्तर पर ठहरा। कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,740 करोड़ रुपये के स्तर पर है।

तेजी की वजह: दरअसल, एयरलाइन 2,000 करोड़ रुपये की धनराशि जुटा रही है। स्पाइसजेट बोर्ड ने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित किया था। ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन स्थिरता और भविष्य के विस्तार के लिए धन जुटाने के कई विकल्प तलाश रही है।

आपको बता दें कि स्पाइसजेट ने अभी तक अपने आईटी सिस्टम पर रैंसमवेयर हमले का हवाला देते हुए अपने मार्च तिमाही परिणामों की घोषणा नहीं की है, जिसने निर्धारित समय के भीतर ऑडिट प्रक्रिया को पूरा करने को प्रभावित किया है। पिछले महीने में, स्पाइसजेट के शेयरों में 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com