राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता दिलीप वाल्से पाटिल ने कहा कि अगर अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं बन पाता, तो एनसीपी अकेले ही लड़ेगी।
महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में लगातार उथल-पुथल मची हुई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता दिलीप वाल्से पाटिल ने शनिवार को कहा कि अगर अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं बन पाता, तो एनसीपी महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव अकेले ही लड़ेगी।
महायुति में कौन-कौन से दल?
बता दें, उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता वाली एनसीपी महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें भाजपा और शिवसेना भी शामिल हैं।
अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार
अहिल्यानगर जिले के शिरडी में एक सम्मेलन के दौरान वाल्से ने कहा, ‘महायुति के सभी दल स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपनी रणनीति तय करेंगे। अगर गठबंधन नहीं बन पाता, तो एनसीपी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।’
उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना पहले ही कर चुकी एलान
एनसीपी ने 20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 57 सीटों में से 41 पर जीत हासिल की थी। आगामी स्थानीय निकाय चुनाव विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी एमवीए और सत्तारूढ़ महायुति के बीच पहली बड़ी राजनीतिक लड़ाई होगी। उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) ने हाल में घोषणा की थी कि वह स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी, लेकिन चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal