स्टेडियम: अब न नेट बंद होगा, न कॉल ड्रॉप होगा...

स्टेडियम: अब न नेट बंद होगा, न कॉल ड्रॉप होगा…

इस बार आईपीएल मैच देखने के दौरान होलकर स्टेडियम में इंटरनेट संबंधी कोई समस्या नहीं आएगी और आपको मोबाइल से बात करने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी. इसके लिए कुछ टेलीकॉम कंपनियां मैसिव एमआईएमओ प्री-5जी टेक्नोलॉजी का उपयोग करेंगी. इससे स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ के बाद भी आप 4जी नेटवर्क का बिना व्यवधान के उपयोग कर पाएंगे.स्टेडियम: अब न नेट बंद होगा, न कॉल ड्रॉप होगा...

अभी स्टेडियम में नेटवर्क न मिलने की समस्या का समाधान करने के लिए हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई,  जयपुर, कोलकाता, मोहाली, बेंगलुरू और चेन्नई के आईपीएल मैचों में मैसिव एमआईएमओ प्री-5जी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर स्टेडियम में किया जाएगा. 

गौरतलब है कि इंदौर में 4 , 6, 12 और 14 मई को आईपीएल मैच हैं और स्टेडियम की क्षमता करीब 30 हजार दर्शक की है. 30 हजार दर्शक जब एक ही जगह पर अपने मोबाइल का उपयोग करते हैं तो नेटवर्क जाम की समस्या होने लगती है. मैसिव एमआईएमओ प्री-5जी तकनीक का इस्तेमाल होने से अब उम्मीद की जा सकती है कि इंदौर स्टेडियम में नेटवर्क की समस्या नहीं होगी. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com