1. एक बच्चे ने मैडम से पूछा – “आई एम मैड का क्या अर्थ होता है ?”
मैडम ने कहा – “मै पागल हू.”
.
बच्चा बोला – बिलकुल ठीक कहा आपने.

2. अध्यापक ने छात्रों से कहा – जो छात्र स्वर्ग में जाने की इच्छा रखता है, वह हाथ ऊपर उठाए.
सभी छात्रों ने हाथ उठा दिए मगर सुरेश ने हाथ ऊपर न उठाए.
.
अध्यापक – सुरेश…क्या तुम स्वर्ग में नहीं जाना चाहते ?
सुरेश – नही मास्टर जी.
.
अध्यापक – क्यों ?
सुरेश – क्योंकि मेरी मां ने कहां था कि स्कूल से सीधे घर आना,
वरना हाथ-पैर तोड़ दूंगी.
3. एक बच्चे ने कहा – मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है.
आप तो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं.
आदमी ने कहा – लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे.
बच्चे ने कहा – तभी तो मैंने कहा है.
4. कृषि के बारे में जानकारी रखने वाले कॉलेज के एक छात्र ने गांव के एक किसान से कहा,
“देखो…जिस पुराने ढंग से तुम खेती करते हो,
उससे इस खेत की फसल से 20 मन गेहूं भी प्राप्त नहीं हो सकता.”
किसान ने कहा – मेरा भी यही खयाल है,
क्योंकि इस खेत में गेहूं की नहीं, चावल की फसल उगी हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal