धूप में रहना उम्र पर्यावरण में प्रदूषक तत्व स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल और अनहेल्दी डाइट ये सभी त्वचा से इलास्टिसिटी खोने के मुख्य कारणों में से एक हैं। इसलिए त्वचा को स्वस्थ और कोमल बनाए रखने के लिए अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। हालांकि कम उम्र से ही त्वचा की देखभाल करके इन समस्याओं से बचा जा सकता है।जब बात स्किनकेयर की आती है, तो घरेलू ट्रीटमेंट इसमें काफी फायदेमंद साबित होते हैं। हालांकि, स्किन से जुड़ी समस्या हर व्यक्ति में अलग-अलग होती है। कोई एक्ने से परेशान रहता है, तो कोई पिग्मेंटेशन से। इसके अलावा कुछ लोगों की चिंता स्किन की इलास्टिसिटी को लेकर होती है, जो उम्र बढ़ने के चलते एक स्वाभाविक हिस्सा है।

समय के साथ शरीर में कोलेजन का उत्पादन अपने आप कम होने लगता है और यह त्वचा का ढीले पड़ने की मुख्य वजहों में से एक है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए त्वचा में कसाव लाना जरूरी है और इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे स्किन टाइटेनिंग फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
त्वचा में दोबारा कसाव लाने के लिए हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसे कैसे तैयार करते हैं।
स्किन टाइटेनिंग फेस पैक के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
- केला
- शहद
- कच्चा दूध
कैसे बनाएं फेस पैक?
- एक बाउल में 1 या 2 केले को मैश कर लें।
- अब इसमें 2 चम्मच शहद और 2 से 3 चम्मद कच्चा दूध मिलाएं।
- इन तीनों सामग्री को मिलाकर एक थिक पेस्ट तैयार करें।
- 15 से 20 मिनट के बाद एक कॉटन बॉल की मदद से फेस पैक को रिमूव करें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।
एक्सपर्ट से जरूर लें सलाह
स्किनकेयर के लिए चाहे घरेलू उत्पाद का इस्तेमाल करें या फिर मार्केट में मौजूद आर्टिफिशियल प्रोडक्ट्स का। किसी भी चीज को त्वचा पर लगाने से पहले एक बार पैट टेस्ट जरूर करें या फिर स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal