सौरभ हत्याकांड में आया चौंकाने वाला मोड़: प्रेमी साहिल की मृत मां से बात करती थी मुस्कान!

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। दोनों के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। यह दोनों कक्षा 8वीं तक एक साथ पढ़े थे और एक सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए संपर्क में आए थे।

जब मुस्कान का पति सौरभ उससे दूर था, तब वह साहिल के करीब आई और दोनों के बीच रिश्ते बन गए। पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेश किया, तो मुस्कान माथे पर सिंदूर लगाए हुए थी। जब पत्रकारों ने मुस्कान से पूछा कि किसके नाम का सिंदूर लगाया है, तो उसने पहले तो घूरा और फिर बिना जवाब दिए सिर झुका लिया।

मुस्कान ने तंत्र-मंत्र के जरिए साहिल को उकसाया, सिटी SP का बड़ा बयान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरी हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि मुस्कान ने ही अपने प्रेमी साहिल को नियंत्रित करने के लिए एक फर्जी अकाउंट बनाया था। उसने Snapchat पर साहिल की मरी हुई मां का अकाउंट बनाया था और उस अकाउंट से ही वह उसे सौरभ की हत्या के लिए उकसाती रही।

नवंबर 2024 में इस अकाउंट से ही सौरभ की हत्या का संदेश भेजा गया था, और तभी से दोनों हत्या की योजना बना रहे थे। सौरभ के परिवार के लोग उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर चुके थे और वह किराए के मकान में रहता था। वह शराब पीता था और घरवाले उसकी परवाह नहीं करते थे। मुस्कान को यह सब पता था, इसलिए उसने सौरभ की हत्या की योजना बनाई, यह सोचकर कि अगर कुछ हुआ तो घरवाले उससे पूछताछ नहीं करेंगे।

मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर की पति की हत्या
एसपी आयुष विक्रम सिंह ने आगे बताया कि मुस्कान ने 22 फरवरी को 800 रुपए में 2 चाकू खरीदे थे। 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आया, और मुस्कान ने उसे नशीला पदार्थ खाने में मिला दिया। पहले शराब में दवा मिलाने की कोशिश की, लेकिन सौरभ ने शराब नहीं पी।

फिर उसने खाने में नशे की गोलियां मिलाई, जिससे सौरभ बेहोश हो गया। उसके बाद, मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया और दोनों ने सौरभ की हत्या कर दी। 5 मार्च को, दोनों ने सौरभ के शव को ड्रम में रखा और उसमें सीमेंट से भर दिया। फिर ड्रम को कमरे में अलमारी के पास रखकर शिमला घूमने चले गए ताकि उन पर कोई शक ना करे। इसके बाद 17 मार्च को दोनों शिमला से वापस लौटे।

सौरभ बहुत अच्छा लड़का था, मेरी बेटी ने बहुत गलत किया: मुस्कान की मां
वहीं मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बेटी के लिए सख्त सजा की मांग की और कहा कि सौरभ बहुत अच्छा लड़का था, मेरी बेटी ने बहुत गलत किया है। मैं यह दिखावे के लिए नहीं कह रही हूं, वो बच्चा बहुत अच्छा था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा सौरभ की हत्या के बाद डिप्रेशन में है और भगवान से साहिल के साथ भी बुरा होने की कामना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com