एजेंसी/
सांपों से जुड़ी कई कहानियां और उसके दंश से मरने वालों की खबरें हमें अक्सर देखने-सुनने को मिल जाती है। लेकिन क्या कभी ऐसा देखा है कि 4 सांप किसी सोते हुए बच्चे की सुरक्षा में तैनात हों?
यूट्यूब पर मौजूद एक वीडियो में ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अपने फन उठाए 4 सांप एक बच्चे की सुरक्षा में ऐसे तैनात हैं, जैसे कि कोई बच्चे को नुकसान पहुंचाने वाला हो और ये उससे निपट लेंगे।
इस दौरान बच्चा सोते हुए एक सांप से लिपटने ने भी लगता है, लेकिन सांप अपनी फन उठाए हुई मुद्रा में ही बैठा।
बेहद चौंकाने वाला वीडियो है ये। 4 सांपों का इस तरह से बच्चे की सुरक्षा करने किसी अदभुत कहानी से कम नहीं लगता। ऐसा लगता है कि इस बच्चे का इन सभी सांपों से कोई भावत्मक जुड़ाव हो और इन्हें इस बच्चे के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी होने की आशंका है।
इस तरह से बच्चे को सुरक्षा देने की वजह चाहे जो हो, लेकिन अदभुत सीन हैरान करने वाला है। आप भी देखिए इस वीडियों को।
यहां देखे वीडियो:
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal