सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घृणा न फैलाये यह वर्ष सभी के लिये चुनौतियों से भरा है: रतन टाटा

देश के जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा ने ऑनलाइन घृणा और धमकाने को रोकने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इसके बजाय एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि यह सभी के लिये ‘चुनौतियों से भरा साल’ है. रतन टाटा ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है.

अपनी इस पोस्ट में रतन टाटा ने कहा है कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए हानिकारक हो रहे हैं और एक-दूसरे को नीचे ला रहे हैं. यह वर्ष किसी न किसी स्तर पर सभी के लिये चुनौतियों से भरा है.

मैं ऑनलाइन समुदाय को एक-दूसरे के लिये हानिकारक होते हुए देख रहा हूं. लोग त्वरित राय बनाकर एक-दूसरे को नीचा दिखा रहा हैं.

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह साल विशेष रूप से हम सभी के लिये एकजुट और मददगार होने का आह्वान करता है और यह एक-दूसरे को नीचे गिराने का समय नहीं है.”

एक-दूसरे के प्रति अधिक संवेदनशीलता का आग्रह करते हुए उन्होंने अधिक दयालुता, अधिक समझ और धैर्य की आवश्यकता को दोहराया. टाटा ने कहा कि उनकी ऑनलाइन उपस्थिति सीमित है, लेकिन मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह सदाशयता के स्थान के तौर पर विकसित होगा और नफरत और बदमाशी के बजाय यहां हर किसी का समर्थन किया जायेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com