सोशल मिडिया पर खेल जगत के सितारों का जमावड़ा

जमाना सोशल मिडिया का है और हर आम और खास इन दिनों सोशल मिडिया पर खूब पोस्ट लिख, शेयर, टैग और कमेंट कर रहा है. देश की तमाम बड़ी हस्तिया इससे अछूती नहीं औरइसे जरिया बना कर वे अब अपने फैंस के और भी करीब आ गए है. खेल जगत और खासकर क्रिकेट जगत तो इससे बिलकुल भी दूर नहीं है.

ICC, BCCI सहित इस खेल से जुड़ा हर नाम आज कल सोशल मीडिया पर है. नामो की बात करे तो देशी विदेशी खिलाड़ी इस फेहरिस्त में शुमार है. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर,वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, रोहित शर्मा से लेकर आईपीएल के सारे सितारें यूजवेन्द्र चहल, बुमराह, शिखर धवन, तक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है. विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, शेन वार्न, डिविलियर्स, गेल, ब्रावो, रसेल, केविन पीटरसन सदा सोशल मिडिया प्लेट फॉर्म पर मस्ती करते नज़र आते है.

खिलाड़ियों के आलावा उनकी पत्निया भी सोशल मिडिया पर सुर्खिया बटोरती दिखाई देती है.  इसी क्रम में कमेंटेटर्स की  बड़ी फौज भी सोशल मिडिया पर सक्रिय है. जिनमे हर्षभोगले के पीछे आकाश चोपड़ा, सुनील गावस्कर, डेनी मॉरिसन, माइकल क्लार्क, नासिर हुसैन प्रमुख है. चाहने वाले खूब जोर शोर से सोशल मिडिया पर अपने चहेते सितारों से मिलते है. और उनकी प्रशंसाऔर खिचाई भी करते रहते है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com